Iran attacks US Base: ईरान ने Qatar के जरिए America को भिजवाया संदेश | Middle East War | Trump
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 Jun 2025 10:14 AM (IST)
इस बीच एक और बड़ी खबर आई है और खबर ये है कि..ईरान की ओर से सीजफायर की पुष्टि..न्यूज़ एजेसी रॉयटर्स के हवाले से खबर..ईरान-इजरायल में सीजफायर पर बड़ी खबर अमेरिका मीडिया रिपोर्ट्स में बहुत बड़ा दावा..कतर और अमेरिका ने मध्यस्थता की- रिपोर्ट ईरान ने कतर के जरिए अमेरिका को संदेश भेजा- रिपोर्ट..कतर में बेस पर हमले के बाद संदेश भेजा था- रिपोर्ट..ईरान ने आगे हमला नहीं करने की बात कही- रिपोर्ट अमेरिका ने ईरान के संदेश का जवाब दिया- रिपोर्ट..'अमेरिका ने ईरान पर सैन्य कार्रवाई नहीं करने की बात कही'...ईरान के साथ परमाणु वार्ता फिर से शुरू करने की बात- रिपोर्ट