Iran attacks US: '12 दिन से चल रहा युद्ध समाप्त करने पर राजी' | Middle East War | Oil Crisis
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 Jun 2025 10:19 AM (IST)
दोनों देशों में तबाही जारी है... हर जगह लाशों का अंबार है... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 11 दिन में इजरायली हमलों में 950 ईरानी लोगों की मौत हुई... और 3 हजार 450 नागरिक घायल हुए... - मरने वाले 950 ईरानियों में 380 आम लोग थे और बाकी सुरक्षा बलों के जवान थे... - जबकि ईरानी सरकार इजरायल के हमले में कुल 400 मौतों का दावा कर रही है... इन दावों के बीच भीषण युद्ध अभी जारी है ईरान-इजरायल सीजफायर पर बोले ट्रंप सीजफायर हमेशा जारी रहने की उम्मीद- ट्रंप मध्य-पूर्व के लिए बहुत बड़ा दिन- ट्रंप पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ा दिन- ट्रंप बहुत सारे लोग मारे जा रहे थे- डॉनल्ड ट्रंप युद्ध से पूरा मध्य पूर्व तबाह हो जाता- ट्रंप मैं बहुत खुश हूं, काम पूरा कर पाया- ट्रंप