Arvind Kejriwal : 23 दिन की अंतरिम बेल ... 260 सीट पर बदेलगा खेल ? Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 May 2024 11:50 PM (IST)
जेल से निकलने के साथ ही केजरीवाल चुनावी मोड में दिखाए दे रहे हैं.शुक्रवार शाम को जेल से निकले तो कार्यकर्ताओं के बीच थे.सुुबह हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगा दी.और शाम होते-होते साउथ दिल्ली की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन.