Sansani: 7 साल में 3 मौतें, करोड़ों के क्लेम में 'Vishal Singhal' गिरफ्तार : Insurance Scam
एबीपी न्यूज़ | 30 Sep 2025 01:10 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने पिता, माँ और पत्नी की मौत को सड़क दुर्घटना का रूप देकर बीमा कंपनियों से करोड़ों रुपये का क्लेम लेने की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने पिता के नाम पर 61 बीमा पॉलिसी ली थीं, जिनका प्रीमियम उसकी सालाना कमाई से कई गुना अधिक था। बीमा कंपनी की जांच में सामने आया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्लेम फाइल किए गए थे। पुलिस ने कहा, "शक है कि सड़क हादसे में होने वाली तीन मौतों के पीछे कोई खतरनाक मर्डर प्लान हो सकता है।" आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है। बीमा कंपनी और पुलिस अब तीनों मौतों की सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही हैं।