Insult to Mothers: बिहार की माताओं को 'गालियों' से पीड़ा, छलका दर्द!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Sep 2025 01:54 PM (IST)
वक्ता ने बिहार की हर बेटी और भाई को हुई पीड़ा पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लाखों माताओं और बहनों की मौजूदगी में अपनी पीड़ा साझा की, उनसे आशीर्वाद मांगा ताकि वे इस दुख को सह सकें. वक्ता ने कुछ माताओं की आंखों में आंसू देखे, जिसे उन्होंने अत्यंत दुखद, कष्टदायक और पीड़ादायक बताया. उन्होंने सवाल किया कि उस माँ का क्या गुनाह है, जिसे भद्दी गालियां सुनाई जाएं. वक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि हर माँ अपने बच्चों को बहुत तपस्या से पालती है और बच्चों से बढ़कर उसके लिए कुछ नहीं होता. उन्होंने अपनी माँ के बचपन के संघर्षों को याद किया, जिन्होंने गरीबी में रहते हुए भी परिवार को पाला, छत टपकने से बचाने की कोशिश की, बीमार होने पर भी काम करती रहीं और बच्चों के लिए कपड़े बनवाने हेतु एक-एक पाई जमा की. वक्ता ने कहा कि देश में करोड़ों माँ ऐसी ही तपस्या करती हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि, "क्या गुना उस माँ का क्या गुना है, जिसे भद्दी गालियां सुना दी जाए।"