Lucknow में आतंक के खिलाफ ATS के Operation की Inside Story
ABP News Bureau | 11 Jul 2021 08:00 PM (IST)
यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है. एक संदिग्ध आतंकी को मंडियाव से हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार अलकायदा के आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर और टाइम बम बरामद किया गया है. एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि आतंकी कई दिनों से रडार पर थे.