देश को मिला ताकतवर विक्रांत ! समंदर में तैरता किला INS Vikrant क्यों है खास?
ABP News Bureau | 02 Sep 2022 06:20 PM (IST)
भारत में बना पहला विमानवाहक पोत (Aircraft Carrier) आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) आज भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केरल के कोच्चि (Kochi) में एक भव्य समारोह में आईएनएस विक्रांत को भारतीय नौसेना शामिल किया. इस विहानवाहक पोत का वजन करीब 45 हजार टन है और इसे बनाने में तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है.