Monkey Enters Office: Umaria DM Office में बंदर का 'हमला', मचा हड़कंप, घंटों काम ठप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 12:46 PM (IST)
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में जिला कलेक्टोरेट ऑफिस में एक बंदर अचानक घुस गया। बंदर को ऑफिस के अंदर आते देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने अपना कामकाज छोड़कर कार्यालय के बाहर भागना बेहतर समझा। इससे कार्यालय का कार्य ठप हो गया। कर्मचारियों ने वन विभाग को सूचना दी। बताया गया कि बंदर की पीठ पर गंभीर चोट लगी थी और तेज बारिश के कारण वह कार्यालय में घुस गया था। उमरिया के DM Office की तस्वीरों में जख्मी बंदर दिख रहा है, जो बारिश से बचने के लिए दफ्तर में आया था। "कई घंटों के इंतजार के बाद वन विभाग की टीम आई और बंदर को रेस्क्यू किया गया।" वन विभाग का रेस्क्यू दल देर से पहुंचा और बंदर को वहां से भगाया।