Infiltrator Row: राहुल गांधी की 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' पर बड़ा हमला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 02:34 PM (IST)
एक नेता ने राहुल गांधी की हालिया यात्रा को 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' बताया है. उन्होंने राहुल गांधी और लालू जी से सवाल किया कि क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार, मुफ्त राशन, नौकरी, घर और 5 लाख तक का इलाज मिलना चाहिए? नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 साल के कार्यकाल की सराहना की, जिसमें उन्होंने देश को प्राथमिकता दी. उन्होंने अयोध्या में Ram Mandir निर्माण, Article 370 और Triple Talaq हटाने, CAA कानून लाने, चांद के दक्षिण ध्रुव पर यान भेजकर उसका नाम Shivshakti Point रखने जैसे कई बड़े कामों का जिक्र किया. Surgical Strike, Airstrike और Operation Sindoor के माध्यम से आतंकवादियों पर कार्रवाई और भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें से चौथे नंबर पर पहुंचाने की बात भी कही गई. Sitamarhi में 800 करोड़ रुपये की लागत से Sita Mata का मंदिर बनने का भी उल्लेख किया गया. गरीबों के लिए मुफ्त राशन, बैंक खाते, Ayushman Bharat योजना, नल से जल, शौचालय, गैस कनेक्शन, आवास और 1.5 करोड़ Lakhpati Didi बनाने जैसी योजनाओं का भी जिक्र हुआ. नेता ने Magadh Shahabad क्षेत्र में आगामी चुनाव में NDA के लिए 80% से अधिक सीटें जीतने का संकल्प लिया.