जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकियों के घुसपैठ की सूचना मिली थी। इस आधार पर, 08-09 सितंबर 2024 की रात को नौशेरा के लाम इलाके में भारतीय सेना ने घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सेना ने आतंकियों की गति विधियों को सफलता पूर्वक नष्ट कर दिया और इलाके की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की सतर्कता और उनके उच्च स्तर की तैयारियों को दर्शाता है।
जम्मू कश्मीर की राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Sep 2024 11:20 AM (IST)