Gas Leak: Indore के Pithampur में Chemical Factory हादसा, 3 मजदूरों की मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Sep 2025 07:06 AM (IST)
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। पीथमपुर में एक केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिसके कारण एक बड़ा हादसा हुआ। इस जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत की जानकारी मिल रही है। यह घटना इंदौर के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में हुई है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि केमिकल फैक्ट्री में गैस का रिसाव कैसे हुआ। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थितियों का जायजा ले रही है। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। मृतकों के परिजनों को इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।