Indore Mhow Violence: महू हिंसा का नया वीडियो आया सामने, पथराव और तोड़फोड़ करते दिखे उपद्रवी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Mar 2025 01:05 PM (IST)
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के पास महू में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के जश्न के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई. इसके बाद सेना की क्विक रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही फुटेज के आधार पर और भी आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. भारतीय टीम के चैंपियनशिप जीतने के साथ ही महू में 100 से ज्यादा लोगों ने 50 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जुलूस निकाला. इस दौरान जब जुलूस जामा मस्जिद के पास से गुजारा तो दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव की घटना हुई. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पथराव की घटना के साथ-साथ कुछ लोगों ने गाड़ियों में आग भी लगा दी.