Indore Building Collapse: इंदौर में बड़ा हादसा, 2 की मौत, 11 रेस्क्यू!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 07:46 AM (IST)
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा हादसा हुआ है. देर रात एक तीन मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और एक युवक शामिल हैं. हादसे के बाद मलबे से 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और राहत तथा बचाव कार्य अभी भी जारी है. दूसरी खबर तेलंगाना के नलगोंडा से है, जहाँ कुछ युवकों ने बाइक पर खतरनाक स्टंट किए. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कई स्टंटबाजों को हिरासत में लिया और उनकी बाइक भी जब्त कर ली. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नागेंद्र प्रताप सिंह की कार के बोनट में सात फीट लंबा अजगर मिला. नागेंद्र ने बताया, "गाड़ी स्टार्ट किया। मैं कार्यक्रम में निजी कार्यक्रम में जा रहा था तो स्टार्ट किया तो गाड़ी में वाइब्रेशन हुआ। जब वाइब्रेशन हुआ तो मैंने बोनेट खोल के देखा। गाड़ी का तो गाड़ी में अजगर साहब था तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दिया। वन विभाग वाले आए और सांप को पकड़ के अजगर साहब को पकड़ के ले के वो जंगल में छोड़ दिए." वन विभाग ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा. यूपी के बस्ती में भी एक अजगर ने लोगों को खूब छकाया, जिसे बाद में पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.