Indore Breaking: दूषित पानी को लेकर Mohan Yadav सरकार के खिलाफ Congress का प्रदर्शन | MP
इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत के बाद प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर मैहर में कांग्रेस द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में नगर के प्रमुख चौराहे पर आयोजित हुआ। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मृतकों को न्याय दिलाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन करने सड़कों पर उतर आए, जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। पानी की तेज बौछारों के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता डटे रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए मौके पर एसडीपीओ ख्याति मिश्रा सहित तीनों थानों के प्रभारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा।