Indigo Flight Turbulence Case: 'लैंडिंग कराने का विकल्प था तो...', Indigo पायलट से वायुसेना नाराज |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 May 2025 10:05 AM (IST)
Indigo Flight Turbulence Case: 'लैंडिंग कराने का विकल्प था तो...', Indigo पायलट से वायुसेना नाराज | असम की 21 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट के 227 छात्रों की सांस अटक गई। खराब मौसम के कारण विमान को श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट और क्रू ने लाहौर एटीएस से इमरजेंसी लैंडिंग की इजाज़त मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया। विमान का आगे का हिस्सा टूट गया था, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीजीसीए इस घटना की जांच कर रही है।