Navika Sagar Parikrama: Indian Navy की 'नारी शक्ति' का कमाल, 238 दिन में पूरी की Sagar Parikrama!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 01:10 PM (IST)
भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ने नाविका सागर परिक्रमा पूरी की है. उन्होंने 238 दिनों में लगभग 47,500 किलोमीटर की समुद्री यात्रा की. यह यात्रा अक्टूबर 2024 में गोवा से शुरू होकर मई 2025 में वापस गोवा पहुंची. इस दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे दूरस्थ स्थान Point Nemo पर भारत का झंडा लहराया. वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय और एशियाई बनीं. यात्रा में उन्हें तीन तूफानों और तीन मंजिला इमारतों से ऊंची लहरों का सामना करना पड़ा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पोर्ट स्टैनली और दक्षिण अफ्रीका में पड़ाव डाले. अधिकारियों ने बताया कि इस यात्रा के लिए तीन साल की तैयारी की गई थी, जिसमें नेविगेशन, कम्युनिकेशन और इमरजेंसी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण शामिल था. उन्होंने कहा, "हमारे बोट पर एक इक्विपमेंट थी जो कभी फेल नहीं हुआ वो हम दोनों का टीम वर्क था।" उनका संदेश है कि अगर कोई भी अपने दिल लगा के मेहनत करे तो कुछ भी असंभव नहीं है.