Indian Navy में आज शामिल होंगे 'Udaygiri' और 'Himgiri' दो जंगी जहाज शामिल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Aug 2025 08:58 AM (IST)
आज भारतीय नौसेना में दो नई पीढ़ी के जंगी जहाज उदयगिरी और हिमगिरी शामिल किए गए हैं. यह नौसेना के इतिहास में पहली बार हुआ है जब दो युद्धपोतों को एक साथ देश के बेड़े में शामिल किया गया है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. दोनों जहाजों का निर्माण नौसेना के वर्शिप डिज़ैन ब्यूरो ने किया है और यह उनका सौवां जहाज है. इन जहाजों का वजन 6670 टन और लंबाई 149 मीटर है. ये जहाज करीब 15 मंजिला इमारत के बराबर ऊँचे हैं और इनकी रफ्तार लगभग 52 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये राडार को चकमा देने में सक्षम हैं और मिसाइल तथा सेंसर से लैस हैं. ये पनडुब्बी और जहाजों को खोजने और नष्ट करने में भी सक्षम हैं. ये तीन किंग हेलिकॉप्टर ले जा सकते हैं और डीजल इंजन गैस टरबाइन से संचालित होते हैं. एक बार के ईंधन में ये 10,000 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं. ये ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल से लैस हैं और उदयगिरी 290 किलोमीटर की दूरी से हमला करने में सक्षम है. ये मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराने की क्षमता रखते हैं और सुनार सिस्टम से भी लैस हैं.