Indian Navy Chief R Hari Kumar Exclusive Interview : इंडियन नेवी का 'आत्मनिर्भर भारत' संकल्प
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jan 2024 12:01 AM (IST)
एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि नौसेना पहले से ही जीपीएस जैमर, सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिसिटम और लेजर उपकरणों सहित एंटी ड्रोन जैसे हथियारों से लैस है. उन्होंने बताया कि नौसेना के पास मौजूद कई युद्धपोत पहले से ही इन सुविधाओं से लैस है, जबकि कुछ युद्धपोत में इन सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है.अरब सागर में एमवी लीला नॉरफॉक को लेकर नौसेना की कार्रवाई पर उन्होंने ने कहा, "हम अपने देशवासियों को किसी भी जगह से वापस ला सकते हैं. इस जहाज पर भारतीय ध्वज नहीं था, लेकिन चालक दल भारतीय थे और उनकी मदद करना हमारी राष्ट्रीय नीति है. भारत के नागरिक जब भी परेशान होते हैं. हम मदद के लिए पहुंच जाते हैं. हमने सूडान और यूक्रेन में भी ऐसा ही किया था.