Indian Army Special Video: एयरफोर्स चीफ ने खुद उड़ाया सुखोई फाइटर, दुश्मन देशों को साफ संदेश
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jan 2024 11:51 PM (IST)
देश की राजधानी दिल्ली के करीब ढाई हजार किलोमीटर के फासले पर वो बेस..जिसका जिक्र भर चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्कों मं खौफ भर देता है..लेकिन इस बार मौका खास था.. एयरफोर्स चीफ खुद सुखोई फाइटर जेट उड़ा कर एक मिशन को अंजाम देने वाले थे