वायुसेना को मिलेगा दुनिया का सबसे हल्का अटैक हेलिकॉप्टर LCH, अमेरिका के अपाचे से भी ताकतवर
ABP Live | 19 Nov 2021 08:05 AM (IST)
आज का दिन हिंदुस्तान और उसकी सेना के लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि आज भारतीय वायुसेना को दुनिया का सबसे हल्का अटैक हेलिकॉप्टर LCH मिलने जा रहा है. LCH स्वदेशी तकनीक से तैयार हुआ है. जानिए इस हेलिकॉप्टर की खासियत इस रिपोर्ट में.