India win T20 World Cup: 'मैं नहीं मानता..' टीम इंडिया को लेकर कपिल देव का बयान | Kapil Dev
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Jun 2024 08:31 PM (IST)
India win T20 World Cup: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. भारत ने पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में यह खिताब जीता था. लेकिन अब रोहित शर्मा ने एक बार फिर से फैंस के सपने को साकार कर दिया है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है. भारत अब टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन बन गया है. भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. इसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है.