Nandigram की विरासत पर किसका हक? दीदी या दादा
एबीपी न्यूज़ | 31 Mar 2021 08:03 AM (IST)
ग्राम से... नंदीग्राम में कल वोट डाले जाएंगे.. और जनता के सामने सबसे बड़ा सवाल है दीदी या दादा...जिस ममता को शुभेंदु मां कहते थे, उनके खिलाफ खड़े हैं और जिस शुभेंदु में ममता की पार्टी अपना भविष्य देखती थी, आज ममता उनको ही गद्दार कह रही हैं.