Bihar : 5 साल में बिहार पुलिस ने 3 बार खाई कसम : 'हम शराब नहीं पियेंगे'
ABP News Bureau | 22 Dec 2020 10:04 AM (IST)
अब आपको लिए चलते हैं बिहार...जहां शराबबंदी को पांच साल से ज्यादा समय हो चुका है....लेकिन बिहार पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही....सरकार को मजबूरन तीसरी बार पुलिसवालों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलानी पड़ी है...