75 मिनट में दिल्ली से बीजिंग, राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 27 जुलाई तक भारत में
ABP News Bureau | 29 Jun 2020 10:48 PM (IST)
फ्रांस से मिलने वाले 36 रफाल लड़ाकू विमानों की पहले खेप 27 जुलाई तक भारत पहुंच सकती है. पहली खेप में भारतीय वायुसेना को कम से कम छह (06) फाइटर जेट मिल सकते हैं. हालांकि, वायुसेना की तरफ से अभी तक रफाल के जंगी बेड़े में शामिल होने वाली औपचारिक समारोह ('सेरेमेनी') की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.