देखिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राबिम का बॉलीवुड से कनेक्शन | Sushant Case
एबीपी न्यूज़ | 27 Aug 2020 07:33 PM (IST)
दाऊद इब्राहिम मुंबई हमले का मास्टमाइंड है. उसने 1993 में मुंबई में बम धमाके करवाए थे. मुंबई धमाके के बाद वह परिवार सहित वह मुंबई से भाग गया. दाऊद का नाम भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है.