जिन्हें लगता है की Afghanistan से हमें क्या, वो यह वीडियो जरूर देखें | भारत का युग
ABP News Bureau | 28 Aug 2021 10:24 PM (IST)
एक शेर है, लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में... यहां एक मेरा मकान थोड़ी है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद यह शेर पड़ोसी देशों के लिए सही बैठता है. इसलिए आज भारत के युग के इस एपिसोड में मनोज मुंतशिर के साथ यह वीडियो जरूर देखिये अगर आप सोचते हैं कि अफगानिस्तान में जो हो रहा है उससे हमें क्या.