Delhi में 'बेरोजगार' युवा को रोजगार देने का प्रयोग, स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी शुरु
ABP News Bureau | 12 Oct 2020 11:02 PM (IST)
देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा योगदान SALARIED कर्मचारी का भी होता हैक्योंकि कमाई होगी, तभी खरीददारी बढ़ेगी और खरीददारी बढ़ेगी तो मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी लेकिन ये पूरा क्रम तभी चल सकेगा. जब युवाओं के पास रोजगार हो और आज ये रोजगार देने की जिम्मेदारी केजरीवाल सरकार ने उठाई है.