India Pakistan Win: देश में जश्न, कहीं बहिष्कार की बात, मिलीजुली प्रतिक्रियाएं
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 07:26 AM (IST)
भारत की क्रिकेट जीत के बाद देश की सड़कों पर क्रिकेट प्रशंसक भारत का झंडा लेकर जश्न मनाते दिखे। विभिन्न शहरों में पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गईं। एशिया में भारत की जीत के बाद देर रात तक जश्न का माहौल रहा। इस जीत पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ प्रशंसकों ने कहा कि इंडिया ने यह मैच जीता है और पाकिस्तान के साथ मैच जीतना हमेशा खुशी देता है। वहीं, कुछ लोगों ने मैच के बहिष्कार की बात कही, उनका मानना था कि 'बहिष्कार का मतलब होता है बहिष्कार।' एक प्रशंसक ने कहा, 'जंग छिड़ी है तो मोदी जीके साथ है और जंग छेड़ के ही रहेंगे।' एक अन्य प्रशंसक ने सूर्या की कैप्टेंसी में पाकिस्तान को हराने पर खुशी जताई और कहा कि इंडिया इंडिया ही है। जश्न का माहौल हर तरफ देखने को मिला।