IND vs PAK Asia Cup: Team India की जीत के लिए देशभर में दुआएं, Jaipur में खास प्रार्थना
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 12:50 PM (IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला आज दुबई में होना है। इस महत्वपूर्ण मैच में भारत की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। जयपुर के ईदगाह इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष दुआ की। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए तिरंगे को लहराते हुए गलियों में जुलूस निकाला गया। इस दौरान "हिंदुस्तान जीतेगा और इंडिया जिंदाबाद" के नारे लगाए गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रात को मैच जीतने पर जश्न मनाने की भी बात कही है। यह एशिया कप क्रिकेट में टीम इंडिया का पाकिस्तान से एक और मुकाबला है, जिसमें देश भर के लोग भारत की जीत की कामना कर रहे हैं।