India Vs Pak Tension:क्या कुछ बड़ा होने वाला है! पीएम मोदी से मिलने पहुंचे वायु सेना के प्रमुख
HINDI NEWS : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ती दुश्मनी के बीच अमृतसर में दो भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब देश की सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान वायुसेना की तैयारियों, आधुनिकीकरण योजनाओं और हालिया सैन्य गतिविधियों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना की भूमिका की सराहना की और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके योगदान की प्रशंसा की। बताया जा रहा है कि ड्रोन तकनीक, एअर डिफेंस सिस्टम और संभावित चुनौतियों को लेकर भी बातचीत हुई। यह मुलाकात सुरक्षा तंत्र के लिहाज़ से काफी अहम मानी जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में कुछ महत्वपूर्ण रणनीतिक निर्णय लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।