India vs England T20 World Cup: रोहित-विराट दिलाएंगे आज टीम को फाइनल में जगह?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jun 2024 08:26 PM (IST)
ABP News: क्या भारतीय टीम इंग्लैंड से 2022 वर्ल्ड कप की हार का हिसाब बराबर कर पाएगी ? सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था... आज भारत और इंग्लैंड के बीच 2024 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमाफाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले गुयाना से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है. हालांकि, भारतीय फैंस के लिए यह वीडियो डराने वाला नहीं है. दरअसल, गुयाना में मैच से पहले झमाझम बारिश का वीडियो सामने आया है. गुयाना में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन अभी मैच से पहले तेज बारिश का वीडियो सामने आया है.