Vice President Election:आज चुने जाएंगे उपराष्ट्रपति,CP Radhakrishna का B.Sudarshan Reddy से मुकाबला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Sep 2025 07:46 AM (IST)
भारत के पन्द्रहवे उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक वोटिंग होगी और नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में बी जे डी और बीआर एस ने मतदान में भाग न लेने का ऐलान किया है। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल ने भी मतदान में भाग न लेने की घोषणा की है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन् को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को निर्देश दिए हैं कि एक भी वोट खारिज न हो। यह चुनाव देश के अगले उपराष्ट्रपति का चयन करेगा।