Vice President Election: PM Modi की सांसदों को नसीहत, एक भी वोट न हो खारिज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Sep 2025 08:38 AM (IST)
आज देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी, जिसमें सभी सांसद अपना मत देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को नसीहत दी है कि एक भी वोट खारिज न हो। इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन् हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया है कि "गणित कहता है कि संख्या हमारे साथ।" एनडीए अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। दूसरी ओर, विपक्ष के उम्मीदवार पी सुदर्शन रेड्डी ने आखिरी दिन तक प्रचार किया। उन्होंने समर्थन के लिए लालू यादव से भी मुलाकात की थी, जिस पर आठ पूर्व जजों और 20 वरिष्ठ वकीलों ने सवाल उठाए थे। बीजेपी ने भी इस मुलाकात को लेकर विपक्ष के उम्मीदवार पर निशाना साधा था। संख्या बल के हिसाब से उपराष्ट्रपति चुनाव में पलड़ा एनडीए के पक्ष में झुका हुआ है।