..जब 3 किलोमीटर उल्टी दौड़ती रही ट्रेन, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
एबीपी न्यूज़ | 18 Mar 2021 08:54 AM (IST)
दिल्ली से टनकपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब तीन किलोमीटर तक उल्टी रफ्तार में दौड़ती रही. इस बीच ट्रेन में बैठे करीब 26 यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन की उल्टी रफ्तार के आगे सब फेल हो गया. बाद में बड़ी मुश्किल से ट्रेन का मेन हैंड ब्रेक लगाकर और पटरी पर पत्थर रख ट्रेन को रोका गया. हालांकि गनीमत ये रही कि इस पूरे हादसे में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही के पीछे क्या वजह रही?