UP:मेरठ में खास सुविधाओं वाली एकेडमी, कबड्डी खेलने को लेकर विश्वस्तरीय प्रशिक्षण
एबीपी न्यूज़ | 22 Feb 2021 08:57 AM (IST)
देश के मानचित्र पर कबड्डी की नई दस्तक. उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीके कबड्डी एकेडमी में चल रही 47 वी स्टेट सीनियर कबड्डी चैंपियन शिप. चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल में स्टार वारियर्स की टीम की जीत हुई. कार्यक्रम में शूटर दादी चंद्रो देवी भी मौजूद थी. उन्होंने भी कहा कि ऐसी एकेडमी के होने से गांव के बच्चो को भी अच्छा खिलाड़ी बनने का मौका मिलेगा.