UP में 8496 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले...सर्वे पर शोर मचाने वाले अब क्या कहेंगे? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 16 Nov 2022 11:24 PM (IST)
Madarsa Survey in UP: उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे अब पूरा हो चुका है. मदरसों के सर्वे (Madarsa Survey) का आंकड़ा भी सामने आ गए हैं. प्रदेश के सभी 75 जिलों में सर्व खत्म होने के बाद हर जिले से शासन को रिपोर्ट भी भेज दी गई है. हर जिले से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 75 जिलों में कुल 8,496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं.
हर जिले से मिले आंकड़े के अनुसार सबसे ज्यादा मुरादाबाद में 557 और सबसे कम हाथरस में एक मदरसा गैर मान्यता प्राप्त मिला है. संचालन के लिए होने वाले खर्च के इंतजाम की बात पूछने पर नब्बे फीसदी ने चंदे की बात बताई है. वहीं यूपी के कुल 8,496 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में करीब 6.65 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं.