Umesh Pal Case: अतीक का 'गोलीबाज' बेटा.... बाप ने खुद थमाया तमंचा! | ABP News
ABP News Bureau | 17 Mar 2023 08:15 PM (IST)
Atique Ahmed Case: बाहुबली अतीक अहमद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 1 सप्ताह टल गई है. अतीक के वकील ने और दस्तावेज दाखिल करने का समय मांगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने पहले जल्द सुनवाई की मांग की. अब जिरह को तैयार नहीं. इस कारण हम सुनवाई टाल रहे हैं. गुजरात की जेल में बंद अतीक ने उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले न किए जाने की मांग की है.