India-UK Tech Security: PM Modi और UK PM की मुलाकात, टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप पर जोर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 01:14 PM (IST)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप में अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई। दोनों देश UK की Industrial Expertise और R&D को भारत के Talent और Scale के साथ जोड़ने पर काम कर रहे हैं। इस सहयोग का उद्देश्य दोनों राष्ट्रों के बीच तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देना है। पिछले वर्ष India-UK Technology Security Initiative लॉन्च किया गया था। इस पहल के तहत Critical और Emerging Technologies में Joint Research पर सहमति बनी है। यह कदम दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करेगा और नवाचार के नए अवसर पैदा करेगा। यह पहल भविष्य की तकनीकी चुनौतियों का सामना करने और आर्थिक विकास को गति देने में सहायक होगी।