India-UK FTA: 'क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, हमारी पार्टनरशिप का मेटाफोर', PM Narendra Modi ने बताया रिश्ता
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 04:54 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच हुए ऐतिहासिक समझौतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 'क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, हमारी पार्टनरशिप का मेटाफोर है', जो दोनों देशों के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। इन समझौतों से सेवा क्षेत्र, विशेषकर टेक्नोलॉजी और फाइनेंस को नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री ने विजन 2035 भी जारी किया, जो टेक्नोलॉजी, डिफेंस, क्लाइमेट और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी का रोडमैप है। उन्होंने बताया कि यूके की छह यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोल रही हैं, जिसमें गुरुग्राम में साउथ हैम्पटन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंडों को अस्वीकार किया। उन्होंने आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण पर भी सहयोग जारी रखने की बात कही। इंडो-पैसिफिक में शांति और स्थिरता, यूक्रेन संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी विचार साझा किए गए।