'फोन ऑन किया लेकिन किसी से बात नहींं कर पाए'- Co-pilot Akhilesh Kumar की पत्नी | Kerala Plane Crash
अजातिका सिंह | 09 Aug 2020 08:09 PM (IST)
Kerala Plane Crash में खुद जान गंवाकर सैकड़ों जान बचाने वाले को-पायलट अखिलेश कुमार की पत्नी को उनके पति की शहादत पर गर्व है. उनका कहना है कि आखिरी समय में उन्होंने अपना फोन ऑन किया लेकिन किसी से बात नहीं कर पाए. दिवंगत को- पायलट की पत्नी 9 महीने की गर्भवती हैं और केवल 10-15 दिनों के भीतर उन्हें संतान होने वाली है.