Turkey Syria Earthquake Update: तुर्किए और सीरिया में 'ऑपरेशन दोस्त' जारी | ABP News
ABP News Bureau | 11 Feb 2023 12:39 PM (IST)
पश्चिमी एशियाई देश तुर्किए (Turkiye) और सीरिया (Syria) में 6 फरवरी को आए भूकंप (Earthquake) से बड़ी क्षति पहुंची है. यहां प्रभावित इलाकों में जैसे-जैसे आपदा-राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है, लाशें और जख्मी लोग मिलते जा रहे हैं. मृतकों की संख्या शुक्रवार रात को 23 हजार के पार चली गई. जबकि घायलों का आंकड़ा 40 हजार से ज्यादा है. भारतीय रेस्क्यू टीम के एक मेंबर ने बताया कि तुर्किए के कई शहरों में अभी तापमान शून्य से नीचे है, वहां बर्फबारी से भी बचाव कार्य में बाधा आ रही है