त्रयंबकेश्वर शिवलिंग से अपने आप जल निकलने का दाव, वायरल वीडियो का सच जानिए
एबीपी न्यूज़ | 08 Jun 2020 08:18 AM (IST)
सोशल मीडिया पर अक्सर आपने चमत्कार की कई बातें देखी और सुनी होंगी.अब एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.देश में हर तरफ इस वीडियो की चर्चा है.दावा है त्रयंबकेश्वर शिवलिंग से अपने आप पानी निकल रहा है. त्रयंबकेश्वर मंदिर देश में आस्था का प्रतीक है इसलिए इस वीडियो का सज जरूर देख लीजिए.