India-Afghan Talks: तालिबान संग बैठक के बाद Jaishankar का बड़ा ऐलान, Kabul में फिर खुलेगा भारतीय दूतावास
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 02:22 PM (IST)
अफगानिस्तान को लेकर भारत ने एक बड़ा कूटनीतिक फैसला लिया है, जिसके तहत काबुल में भारतीय दूतावास को फिर से खोला जाएगा। यह घोषणा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक के बाद की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, 'भारत द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत के लिए अफगानिस्तान के साथ आगे बढ़ने को उत्सुक है'। आपको बता दें कि अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी एक हफ्ते की भारत यात्रा पर हैं। इस यात्रा और बैठक को क्षेत्रीय कूटनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह किसी अफगान मंत्री की पहली उच्च-स्तरीय भारत यात्रा है।