The Kerala Story: रिलीज़ हुई द केरला स्टोरी, धर्म परिवर्तन का सच क्या है? | ABP News
ABP News Bureau | 05 May 2023 09:39 AM (IST)
The Kerala Story: केरल में धर्मांतरण के मुद्दे पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी की पूरे देश में चर्चा है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए भेज दिया गया. इसी फिल्म में दावा किया गया है कि केरल से 32000 लड़कियों का धर्मांतरण कर उन्हें आतंकवादियों के साथ दूसरे देशों में भेज दिया गया. हालांकि, केरल सरकार और वहां के कई नेताओं ने इसे प्रोपेगेंडा बताया है लेकिन इस फिल्म के चलते केरल में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. यूपी और देश की राजनीति में सुर्खियों में रहे अयोध्या में साधु-संत भी भड़क उठे हैं. इन साधु-संतों से एबीपी न्यूज ने बात की.