Taslima Nasrin Exclusive: 'इस्लाम में सुधार की जरूरत.. PM Modi ने France का साथ देकर अच्छा काम किया'
एबीपी न्यूज़ | 31 Oct 2020 09:12 PM (IST)
फ्रांस में आतंकी हमले के बाद दुनिया दो धड़ों में बंट गयी है. कट्टरपंथ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसी पर बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन से वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने एक्सक्लूसिव बात की है. तसलीमा ने कहा है कि इस्लाम में बड़े पैमाने पर सुधार की जरूरत है, नहीं तो इस्लाम का भविष्य अच्छा नहीं है.