T20 World Cup 2022: कल के महा मुकाबले को लेकर कपिल देव बोले, 'ये मैच कांटेदार हो सकता है क्यूंकि...
ABP News Bureau | 22 Oct 2022 11:24 PM (IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें महामुकाबले के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगी. यह मैच हमेशा से चर्चा का विषय रहा है और इस बार भी मामला अलग नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपना दम दिखाने की कोशिश करेंगी, लेकिन क्या दोनों टीमों को यहां पहले सफलता मिली है? यह जानना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दोनों टीमों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में कैसा रहा है. आइए जानते हैं सभी जरूरी आंकड़े.