विशेष बुलेटिन । महंगाई के विरोध में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किया प्रदर्शन
ABP News Bureau | 31 Mar 2022 03:46 PM (IST)
पेट्रोल, डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने आज पूरे देश में प्रदर्शन किया, दिल्ली में कांग्रेस सांसदों के प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए, राहुल गांधी ने कहा कि सरकार इस बढोतरी को रोके क्योंकि इसका असर सबसे ज्यादा गरीबों पर होता है, दिल्ली के अलावा भोपाल, चेन्नई, अमृतसर में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया .बिहार विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन आज जमकर हंगामा हुआ, कानून व्यवस्था को लेकर CPIML के विधायक सदन में हंगामा करने लगे, जिसके बाद उन्हें मार्शलों की मदद से सदन से बाहर किया गया .बात यहीं खत्म नहीं हुई सदन के अंदर हंगामा कर रहे नेता परिसर में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक विधायक की तबीयत भी बिगड़ गई.