'योगी जी गोरखपुर दंगे याद कीजिए.. सपा चाहती तो...'- SP प्रवक्ता का CM Yogi पर विवादित बयान | UP News
ABP News Bureau | 29 Nov 2022 10:21 AM (IST)
सीएम योगी पर समाजवादी नेता का आपत्तिजनक बयान. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि आजम खान जैसे बड़े नेता के साथ जिस तरह से योगी आदित्यनाथ निजी तौर एक दुश्मनी निभा रहे हैं...अगर समाजवादी पार्टी भी वैसा ही करती, तो उन्हें सूली पर चढ़ा देती.