India Slams Pakistan at UN: 'आतंकवाद' को महिमामंडित करने पर Patel Gehlot ने लताड़ा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 10:18 AM (IST)
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की 'बेतुकी नौटंकी' पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है. पटेल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का महिमामंडन करता है, जो उसकी विदेश नीति का केंद्र बिंदु है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का नाटक और झूठ तथ्यों को छिपा नहीं सकता. पटेल गहलोत ने बताया कि पहलगाम में हुए बर्बर नरसंहार के पीछे भी पाकिस्तान का ही हाथ था. उन्होंने यह भी कहा कि 25 अप्रैल 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने 'The Resistance Front' नामक एक पाकिस्तानी प्रायोजित आतंकी संगठन को बचाया था. यह वही संगठन है जो जम्मू और कश्मीर के भारतीय केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटकों के बर्बर नरसंहार को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था. पटेल गहलोत ने कहा, "यह वही पाकिस्तान है जिसने 25 अप्रैल 2025 को UN Security Council में The Resistance Front, एक पाकिस्तानी प्रायोजित आतंकी संगठन को जम्मू और कश्मीर के भारतीय केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटकों के बर्बर नरसंहार को अंजाम देने की जिम्मेदारी से बचाया था." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद पाकिस्तान की विदेश नीति का एक केंद्रीय बिंदु है और तथ्यों को किसी भी नाटक या झूठ से छिपाया नहीं जा सकता.