सम्मान के साथ कोरोना शवों के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त ताबूत दे रहे Shaheen Qasmi, देखिए ये बातचीत
अंजलि सिंह | 18 Jul 2020 10:03 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना से होने वाली मौत एक ओर जहां चिंता का विषय है, तो वहीं शवों के अंतिम संस्कार के प्रबंधन को लेकर भी कई सवाल खड़े होते रहे हैं. कोरोना की वजह से हो रही मौत के बाद एक शव को प्लास्टिक बैग में लपेटकर दफ़नाया जाता है, कई बार शव के साथ बुरा व्यवहार भी होता है. इसी को देखते हुए दिल्ली के एक शख़्स ने पीड़ित परिवार वालों को मुफ़्त में ताबूत बनाकर देने का काम शुरू कर दिया है. शाहीन कासमी नाम के इस शख्स का कहना है कि चाहे किसी की मौत कोरोना से ही क्यों ना हुयी हो लेकिन हर किसी का अंतिम सफ़र सम्मान के साथ होना चाहिये.